Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

27.7.11

टेढ़ी नजर -

राजकुमार साहू, जांजगीर, छत्तीसगढ़
1. समारू - कामनवेल्थ गुरू सुरेश कलमाड़ी, जांच एजेंसी के सामने मुंह नहीं खोल रहे हैं।
पहारू - मगर, ए. राजा तो जुबान खोलकर सरकार का सिरदर्द बन गया है।


2. समारू - बिलासपुर में आईटीआई का पर्चा लीक होने की खबर है।
पहारू - छग के लिए पर्चा लीक होना कौन सी बड़ी बात है।


3. समारू - ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने सूत की माला से जूता साफ किया।
पहारू - नेता तो जनता को बरसों से जूते के ‘तलवे’ नीचे रखते आ रहे हैं।


4. समारू - छग सरकार ने अब शहरों में ‘सुराज अभियान’ चलाने का निर्णय लिया है।
पहारू - लगता है, ग्रामीण इलाकों में समस्याएं खत्म हो गई हैं !


5. समारू - बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के लापता होने की खबर है।
पहारू - विदेश तो नहीं जाएंगे, वैसे भी वे गायब होने में माहिर हैं।

No comments: