Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

10.7.11

टेढ़ी नजर -

visit us - www.chientan.blogspot.com
राजकुमार साहू, जांजगीर, छत्तीसगढ़
1. समारू - छग कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल ने अलग बस्तर राज्य बनने पर सहमति जताई है।
पहारू - लगता है, दिग्गी राजा की बीमारी इन्हें भी लग गई है, मीडिया में छाए रहने की।


2. समारू - राहुल गांधी की किसान महापंचायत को नौटंकी बताया जा रहा है। पहारू - आखिर, राजनीति में होता क्या है ?


3. समारू - यूपी के फतेहपुर में ट्रेन हादसा हुआ है।
पहारू - सरकार श्रद्धांजलि देगी और कर देगी, मौत की कीमत का ऐलान।


4. समारू - राहुल गांधी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में दलालों की सरकार है।
पहारू - केन्द्र में तो इसी दल के समर्थन में कांग्रेस सरकार चला रही है।


5. समारू - छग के पीएमटी फर्जीवाड़ा का परत-दर-परत खुलासा हो रहा है।
पहारू - साथ ही, सफेदपोशों के चेहरों पर कालिख भी पुत रही है।

1 comment:

रविकर said...

अलबेली प्रस्तुति |
प्रसन्न हुआ मानस ||
आभार |