Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.9.12


आओ बन्धु, महिमा गाएं भारत बंद त्योहार की
लोकतंत्र में मनमानी के ताकतवर हथियार की
बोलो भारत बंद...बोलो भारत बंद

दफ्तर, बैंक, बाजार, स्कूल सब बंद रखने को बोला था
कल छुटभैय्ये नेता ने धमकी देकर सबको तौला था
नीम चढ़ा हो हरा करैला, इतना कड़वा बोला था
ताकत तन में नहीं मगर इक मुंह में जैसे शोला था
करी किरकिरी बात -बात में जोरदार सरकार की....

आओ बन्धु, महिमा गाएं भारत बंद त्योहार की
लोकतंत्र में मनमानी के ताकतवर हथियार की
बोलो भारत बंद...बोलो भारत बंद

बंद और हड़तालों में हैं हरदम चलती गोलियां
मारकाट मचवाकर नेता खेल रहे हैं होलियां
खौफ दिखाने डंडे के बल निकली उनकी टोलियां
भोली भाली जनता डरती सुनकर उनकी बोलियां
देशवासियों को खाती चिन्ता भूखे परिवार की

आओ बन्धु, महिमा गाएं भारत बंद त्योहार की
लोकतंत्र में मनमानी के ताकतवर हथियार की
बोलो भारत बंद...बोलो भारत बंद

-कुंवर प्रीतम
20 सितम्बर 2012

No comments: