Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.11.21

सी एम सिटी के एस आई सी का तुगलकी फरमान ...सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकार ही मिलें!

के. सत्येंद्र- 

 गोरखपुर के ए डी एम (एफ आर) साहब से मैं कहना चाहता हूँ कि आपके मना करने के बावजूद हमने फिर से बदतमीजी कर दी और फिर से मैंने आपके जनपद के एक होनहार अफसर द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान की  रिकॉर्डिंग खबर बनाकर वायरल कर दी है । तुगलकी फरमान जारी करने वाले इन साहब से जब मैं  मिला तो मुझे यह अहसास हुआ कि ये साहब शायद एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं । ये दिन भर अपने आफिस में बैठ कर अपनी ही उधेड़ बुन में लगे रहते हैं और अपने मुखबिरों से जिला अस्पताल गोरखपुर में होने वाले भ्रष्टाचार का कमीशन प्रतिशत का हिसाब किताब लगाते रहते हैं। 

जिला अस्पताल में कोई बवासीर का ऑपरेशन कराने आये चाहे प्रसव कराने उसे कमीशन के कांटो भरे दौर से गुजरना ही पड़ता है । मरीजों को बेचने वाला गैंग तो जिम्मेदारों और साहबों को कमीशन पहुंचाते पहुंचाते थक चुका हैं । अब ए डी एम का मतलब तो सभी जानते है लेकिन इस ए डी एम के साथ जुड़े  एफ आर का मतलब शायद बहुत से भाई न जानते हों । अपने अपने विभाग और अपनी अपनी कार्यशैली सहूलियत के अनुसार इस एफ़ आर का मतलब भिन्न भिन्न होता है । लेकिन सबने मिलकर अपने अपने मतलब के अनुसार इसका अर्थ छिन्न भिन्न कर दिया है।

पुलिस के लिए इस एफ़ आर शब्द का मतलब है फाइनल रिपोर्ट मतलब विवेचना है जो वो अक्सर चिलम पीकर अपनी सहूलियत के हिसाब से लिख देते हैं तो वही दूसरी तरफ ए डी एम साहब के एफ़ आर शब्द का अर्थ है स्टाम्प एंड रेवेन्यू जो कब कैसे जेब मे आएगा ये उन्हें पता रहता है । लेकिन हमारे अनुसार इस एफ़ आर शब्द का अर्थ है "फिर से रगड़ा" जो मैंने मना करने के बावजूद फिर से कर दिया है । कहना यह है कि  ए डी एम साहब  आप इकलौते नही है जिनकी खोपड़ी में इस तरह के तुगलकी फरमान चक्रवात बनकर घूमते रहते है इसलिए आपको रिकॉर्डिंग और आपके भाई बधुओं को सवाल जवाब बुरा लगता है।

आपके गोरखपुर जनपद के एस आई सी साहब भी आप ही के पदचिन्हों पर चल रहे है इसलिए उन्होंने अपने कक्ष के बाहर यह फरमान चस्पा कर दिया है कि सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकार मतलब उनकी सामने दुम हिलाने वाले टॉमी टाइप पत्रकार ही उनसे मिल सकते हैं । क्यों भाई बाकियों से मिलने में क्या हर्ज है ? और भी लोग तो तैयार हैं दुम हिलाने और कटाने को भी ! मौका तो दीजिये टॉप करके न दिखाया तो कहना। सुने रिकॉर्डिंग ..

https://soundcloud.com/user-590154786/ix681zltxkdd?si=bb77716754fc449f8b3c54c33e33269a

No comments: