बिहार के रोहतास में बालू माफियाओं का कहर देखने को मिल रहा है. यहां तक की इनकी गुंडई पत्रकारों को भी नहीं बक्श रही है.
अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं ने एक हिंदी दैनिक अख़बार के संवाददाता पर अटैक कर दिया. पत्रकार का अपहरण कर उसे जान से मारने का प्रयास किया गया. बताया तो यहां तक जा रहा की खनन माफिया ने पत्रकार पर खनन इंस्पेक्टर के इशारे पर अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दिया है.
मामले में पिड़ित पत्रकार अशोक कुमार सिंह ने थाना काराकाट में तीन नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उसमें खनन विभाग के एक इंस्पेक्टर का नाम भी शामिल है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पत्रकार अशोक कुमार सिंह ने लाल जी यादव, खनन निरीक्षक राहुल कुमार, शशिकांत यादव सहित पांच अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण और जान से मारने का प्रयास करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
No comments:
Post a Comment