Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.2.24

वरिष्ठ पत्रकार निखिल दुबे फिर थामेंगे एबीपी न्यूज़ का दामन!


टीवी9 भारतवर्ष को अलविदा कहने के बाद वरिष्ठ पत्रकार निखिल दुबे एक बार फिर एबीपी न्यूज़ का दामन थामने जा रहे हैं. बताया जा रहा कि वे 5 जनवरी को चैनल ज्वाइन करेंगे.  

टीवी9 में बतौर सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर कार्यरत निखिल एबीपी में जगविंदर पटियाल के शो पब्लिक इंटरेस्ट को लीड करेंगे. 

निखिल पहले भी एबीपी नेटवर्क के साथ काम कर चुके हैं. 

माना जाता है कि वे जिस भी चैनल में जिस शो को प्रोड्यूस करते हैं उसकी टीआरपी सबसे अधिक रहती है. इंडिया टीवी के लिए बनाया गया उनका सो 'तलाश' बेहद चर्चित रहा था. 

निखिल अब तक टीवी टुडे समूह, जी न्यूज़, इंडिया टीवी, स्टार न्यूज़, न्यूज़ 24 और न्यूज़ नेशन जैसे चैनलों में शानदार पारी खेल चुके हैं. 

No comments: