Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.2.24

ज़ी न्यूज़ बनाम ज़ीनत सिद्दीकी यौन उत्पीड़न केस में क्यों उछला भड़ास एडिटर यशवंत का नाम? देखें वीडियो

ज़ी न्यूज़ बनाम ज़ीनत सिद्दीकी प्रकरण में नया वीडियो आया है. आर्टिकल 19 इंडिया के एडिटर इन चीफ नवीन कुमार ने ज़ीनत से हुई बातचीत का दूसरा पार्ट जारी किया है. 


इस पार्ट में भड़ास संपादक द्वारा ज़ीनत की लड़ाई में लोगों से उनकी मदद करने की अपील की गई है. जिसके उत्तर में ज़ीनत कहती हैं कि उनके दोस्त कम हुए हैं. वे बताती हैं कि ज़ी यौन उत्पीड़न मामले के बाद उनके सभी पुराने मित्रों जानकारों ने उनसे दूरी बना ली है. हालांकि इस दौरान बहुत से नए दोस्त और मददगार भी मिले हैं. 

नीचे सुनिए वरिष्ठ पत्रकार नवीन कुमार से हुई ज़ीनत की बातचीत का पूरा वीडियो.. 

https://x.com/bhadasmedia/status/1759158815017390510?t=joZYRbcrzoKB9lMfmEm6zA&s=08 

No comments: