Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.2.24

संदेशखाली में टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी पर एडिटर्स गिल्ड ने कही ये बात

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा, टीवी पत्रकार की गिरफ्तारी को चिंताजनक बताया है. 

रिपब्लिक बांग्ला के पत्रकार सान्तु पैन को सोमवार देर शाम पुलिस ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से उस वक़्त हिरासत में ले लिया था ज़ब वह अपने चैनल के लिए लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे. 

इस सिलसिले में गिल्ड का कहना है कि, 'ड्यूटी के दौरान पत्रकार की गिरफ्तारी चिंताजनक है.'

गिल्ड ने अपने बयान में कहा है कि, पुलिस को निश्चित रूप से जांच करनी चाहिए कि पत्रकार पर क्या आरोप लगाए गए हैं? लेकिन ज़ब वह रिपोर्टिंग कर रहे थे उस दौरान उन्हें ले जाना वास्तव में चिंताजनक है.

एडिटर्स गिल्ड ने पश्चिम बंगाल प्रशासन से शीघ्र जांच करने और यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पत्रकार के साथ कोई अन्याय न हो. सरकार को भी प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए.' 

No comments: