Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.2.24

इंडिया डेली लाइव के HR हेड समेत 5 एंकर्स का इस्तीफ़ा

राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव से लगातार पतन की खबरें आ रही हैं. सूत्रों की माने तो अब तक मैनेजमेंट ने 5 एंकर्स का इस्तीफ़ा ले लिया है. जिसके बाद चैनल के दूसरे कर्मचारियों व एंकर्स के भविष्य पर भी संकट की लकीर दिखाई देने लगी है. 

बताते चलें कि 9 माह पहले जिस तरह गाजे बाजे के साथ चैनल शुरू किया गया था और दिल्ली से मुंबई तक चैनल के होर्डिंग्स लगे थे, मेट्रो से लेकर बसों में इंडिया डेली लाइव का विज्ञापन लगा था, वो सब धीरे धीरे सिमट चुके हैं.

चैनल के संपादक शमशेर सिंह समेत कई अहम किरदार पहले ही चैनल से इस्तीफ़ा देकर जा चुके हैं. इधर एक ख़बर ये भी है कि चैनल ने HR हेड तक का इस्तीफ़ा मांग लिया है. ऐसे में चैनल में कार्यरत बाकी पत्रकार, नौकरी बचाएं या काम करें, वाले हालात से जूझ रहे हैं. 

No comments: