टाइम्स नाउ नवभारत की एंकर नैना यादव को लेकर सूचना है कि उन्होंने संस्थान को गुड बॉय कह दिया है. नैना यादव ने संस्थान छोड़ते हुए इंटाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है.
नैना यादव ने अपने मीडिया करियर की शुरूआत इंदौर से संचालित बीटीवी से की थी. इसके बाद वे आईबीसी24 और बंसल न्यूज में रहीं.
भोपाल से होते हुए वह दिल्ली पहुंची. यहां न्यूज़18इंडिया और ज़ी हिंदुस्तान के साथ कार्यरत रहीं. यहां से वह टाइम्स नाउ नवभारत चली गईं. और अब सूचना है कि उन्होंने टाइम्स नाउ नवभारत भी छोड़ दिया है. उनका अगला पड़ाव क्या होगा, अभी साफ नहीं है.
नीचे पढ़ें नैना की इंटाग्राम पोस्ट..
No comments:
Post a Comment