Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

21.2.24

ज़ी न्यूज़ से इस वरिष्ठ पत्रकार ने दिया इस्तीफ़ा

ज़ी न्यूज़ से ख़बर है कि एडिटर रजनीश आहूजा ने इस्तीफ़ा दे दिया है. रजनीश आहूजा कहां जा रहे हैं ये अभी कंफर्म नहीं है. हालांकि सूत्रों का कहना है की वे किसी बड़े ग्रुप के साथ बतौर संपादक जल्द ही अपनी नई पारी शुरु कर सकते हैं. 

बता दें कि रजनीश आहूजा लगभग ढाई दशक से मीडिया में सक्रिय हैं और तमाम प्रमुख मीडिया संस्थानों में सीनियर लीडरशिप की भूमिका निभा चुके हैं. जी मीडिया से पहले वह एबीपी नेटवर्क में बतौर सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे. 

रजनीश आहूजा एबीपी के साथ करीब 17 साल से जुड़े हुए थे. एबीपी से पहले रजनीश आहूजा आजतक चैनल का हिस्सा हुआ करते थे. वे वहां इनपुट टीम में अहम जिम्मेदारी निभाते थे। देश की प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी ANI को एक मुकाम तक पहुंचाने में भी रजनीश आहूजा की अहम भूमिका रही है. 

पूर्व में वे डीडी न्यूज और रॉयटर्स में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है. 

No comments: