Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

20.2.24

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आए फैसले के बाद पढ़ें कुछ पत्रकारों का रिएक्शन


दीपक शर्मा - 

सुप्रीम कोर्ट ने AAP के कुलदीप को चंडीगढ़ का मेयर घोषित किया। 

चुनाव का सिस्टम जब 100 फीसदी बेईमानी पर उतर आये तो अदालतों को ही नतीजे तय करने होंगे।

चंद्रचूड़ साहब इस दौर में आपने दिलेरी दिखाई, सैल्यूट!

नीरज झा - 

चंडीगढ़ मेयर चुनावों के नतीजे सुप्रीम कोर्ट ने घोषित कर दिए। आप के उम्मीदवार Chandigarh के मेयर बने। 

पागल के हाथ में जिसने माचिस दी थी, उसपर भी कार्रवाई हो!

ममता त्रिपाठी-

अदालतें देश में लोकतंत्र होने का एहसास बीच बीच में कराती रहती हैं। चंडीगढ़मेयरचुनाव मामले में अनिल मसीह को दोषी मानते हुए सुप्रीमकोर्ट में उनके फ़ैसले को दर किनार कर दिया। 

आप-कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप कुमार होंगे चंडीगढ़ के नए मेयर। जस्टिस चंद्रचूड़ ने जस्टिस जगमोहनलाल सिन्हा की याद दिला दी जिन्होंने देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ही दोषी ठहराते हुए कोर्ट में ना सिर्फ़ तलब किया बल्कि उनके ख़िलाफ़ फ़ैसला भी दिया।



No comments: