Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

1.2.24

TV27 न्यूज़ के भोपाल ऑफिस से एक साथ निकाले गए ढेर सारे कर्मचारी

TV27news के भोपाल ऑफिस से 60 कर्मचारियों को एक साथ निकाल दिया गया है। सभी को इस्तीफा देने को बोला गया है। 

भड़ास को मिले एक मेल के अनुसार कर्मचारियों से कहा गया है कि, 'अगर इस्तीफा नहीं दोगे तो निकाल दिया जायेगा और सैलरी भी नहीं मिलेगी। वरिष्ठ कर्मचारी पहले ही चैनल छोड़ चुके या उनको निकाला जा चुका है। लेकिन जो मीडिया में अभी आए हैं या जो पहले छोड़ कर नहीं गए उन सभी कर्मचारियों को इस्तीफा देने की बाबत बोल दिया गया है।' 

मेल में कहा गया है कि, 'चैनल से एचआर हेड, डायरेक्टर, आउपुट हेड को भी निकाल दिया गया है और इस आदेश के बाद अब सभी कर्मचारियों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। कम से कम सभी को एक महीने का समय दिया जाना चाहिए।' 

इसके पीछे का कारण कोई घोटाला इत्यादि करने की चर्चा है. चैनल के मालिक एक नेता हैं. यहा भी अंदेशा जताया गया है कि, 'अब कर्मचारियों को यह पता नहीं की जनवरी की सैलरी भी मिलेगी अथवा नहीं।' 

No comments: