Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.11.08

सडकों पर दौडती मौत

विधायक के बेटे ने मां-बेटे समेत तीन को कूचला


सुल्तानपुरः अखंडनगर थाने के उलरी गांव के पास बुधवार शाम बीएसपी विधायक भगेलूराम की कार की टक्कर से एक म
हिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने विधायक की कार में आग लगा दी और रास्ता जाम कर दिया। एएसपी अशोक शुक्ला ने बताया कि महिला अपनी बच्ची के साथ साइकिल पर जा रही थी। साइकिल उसका बेटा चला रहा था। शुक्ला ने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना के समय विधायक भगेलूराम का बेटा गाड़ी चला रहा था। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

संजय सेन सागर

www.yaadonkaaaina.blogspot.com



8 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

संजय भाई,दुखद है जो हुआ वीभत्स होता जा रहा है राजनेताओं और उनके पिल्लों का निरंकुशपन...
जय जय भड़ास

Anonymous said...

नेताओं के बिगडेल शहजादों के कारनामों की यह एक और कड़ी मात्र है, क्या कानून के रखवाले आम जन के साथ इन्साफ करेंगे या फ़िर अपने चकले के रखवालों को संरक्षण देंगे.

News4Nation said...

सच जब भी इस तरह की घटनाओं के बारे मे सुनता हूँ तो दिल छलनी हो जाता है लेकिन हम कलम के सिपाही है लिखने से जायदा कुछ नहीं कर सकते पर पुलिस प्रशासन तो बहुत कुछ कर सकता है लेकिन उसकी आँखों पर दौलत का चश्मा है जिसे कुछ दिखता ही नहीं है लेकिन जो भी हो रहा है बह बहुत बुरा है !!

Anonymous said...

nindaniye ghatnaye hai jin par kabhi rok sambhav nahi hai ..kyonki car aur futpath ka antar kabhi mit nahi sakta

अखिलेश सिंह said...

car pe chalne wale footpath pe chalne walo ko vikhari samajhte hain.

Anonymous said...

aajkal satta ke nase me sab chur hai..jinhe kuch dikhayi hi nahi deta

ab inconvenienti said...

होगा थोड़े ही न कुछ उस होनहार सरकारी औलाद का

abhishek said...

श्रीमान संजय सेन सागर जी---- आपने खबर क्या है ये तो पता नही--- लेकिन सुल्तानपुर में विदेशी नंबरों वाली गाडियां भी चलती है--- ये मुझे पहली बार पता चला है-- अगर खबर को विजुअलाइज ही करना था तो भारत में हुई किसी दुरघटना का फोटो भी तो लगा सकते थे--