Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

15.6.08

मेरी पहली पोस्ट

परिचय.....

वीनस केशरी
ग्रेजएट
23 वर्ष
942 मुठृठीगंज, इलाहाबाद

orkut profile----
http://www.orkut.com/Profile.aspx?uid=10445364188475940629


वो हमें खामोशियों से उम्र भर छलते रहे
ख्वाबो के साये मैं हम ताजिंदगी चलते रहे
न उन्हें ममता मिली और न उन्हें साया मिला
वो अनाथों की तरह कुछ ख्वाब जो पलते रहे............

उनकी आरज़ू को सपना कहा गया,
मेरी ज़ुस्तज़ू को बहकना कहा गया !
मुन्सिफ था गलत गवाह थे झूठे ,
यू ही नहीं वीनस को अपना कहा गया !


ज़िन्दगी हर मोड़ पर आजमाती है मुझे,
शायरी हर मोड़ पर तेवर दिखाती है मुझे,
ए वीनस तू ही बता उससे तब मै क्या कहूं,
जब आशिकी हर मोड़ पर मिलने आती है मुझे ?


बहुत हुआ रोना धोना बस भी किया कर,
आदत से अपनी बाज़ आ कर हँस भी दिया कर,
मिलने का दिल करे तो कभी रूबरू मिलो,
फासले की बात ना वीनस से किया कर !


अपने दिल से निकली आवाज़ बना लेता है,
हर कोई मुझे अपना हमराज़ बना लेता है !
अपनी गमें ज़िन्दगी पहाड़ बता कर,
मुझको वो सहरा का ज़हाज बना लेता है !
आने लगा है वीनस उसके फरेब में,
वो अश्क शब्द, आहों को साज़ बना लेता है !

3 comments:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

वीनस, पहली पोस्ट सुन्दर है उम्मीद है आगे भी ऐसी ही उम्दा रचनाएं पढ़ने को मिलेंगी। आपका स्वागत है....

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

वीनस, पहली पोस्ट सुन्दर है उम्मीद है आगे भी ऐसी ही उम्दा रचनाएं पढ़ने को मिलेंगी। आपका स्वागत है....

Anonymous said...

बहुतखूब,

जारी रखिये। और जोश के साथ जारी रहिये।