Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

14.1.09

आओ चेतावनी चेतावनी खेलें...

२६ नवम्बर को मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद गाज सिर्फ़ भारत के ही कुछ कथित नकारा मंत्रियों पर गिरी। इसके बाद शुरू हुआ पकिस्तान को चेतावनी देने और आतंकी हमलों में शामिल आतंकवादियों के पाकिस्तानी होने के सबूत पाकिस्तान को सौंपने का सिलसिला। उधर पकिस्तान में भी इस घटना को लेकर न सिर्फ़ चर्चाएँ गर्म होने लगी, बल्कि राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज़ हो गयीं। उस समय के बाद से अब तक 'चेतावनी का खेल' जारीहै। इस मुकाबले में प्रमुख टीमें भारत और पाकिस्तान हैं और कुछ अन्य टीमें भी इस प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभा रही है। इस खेल में अम्पायर की भूमिका में अमेरिका है। आइये अब इस खेल के नियमों को जान लें। इस खेल में दोनों प्रमुख टीमों को बयानबाजी के ज़रिये एक दूसरे को युद्ध और परिणाम भुगतने की सिर्फ़ चेतावनी देनी होती है। खेल के अंत तक अम्पायर यह सुनिश्चित करता है की माहौल उत्तेजक बयानों और चेतावनियों से गर्म रहे और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होता रहे। साथ ही टेलिविज़न और अन्य मीडिया को भी मसाला मिलता रहे अपना व्यवसाय बरकरार रखने के लिए। साथ ही अम्पायर को यह भी ध्यान रखना होता है की युद्ध जैसी स्थिति तो बने लेकिन युद्ध किसी भी कीमत पर न हो। इस खेल की एक और खास बात यह है की इसमे जीत या हार मुख्य टीमों में से किसी एक की नहीं बल्कि अम्पायर की होती है। यह खेल अभी पूरी तरह रोमांचक स्थिति में नहीं पहुँच पाया है और अपनी औसत गति से चल रहा है। अब देखना यह है की इस खेल में अम्पायर की जीत होती है या हार।

इस खेल में अम्पायर की भूमिका निभा रहे अमेरिका यदि यह सोच रहा है की उसे जीतना ही है तो कम से कम उसे ९/११ की घटना को याद कर लेना चाहिए। उसे यह भी याद कर लेना चाहिए की किस तरह अमेरिका में ११ सितम्बर को हुए आतंकी हमलों के बाद उसने अफगानिस्तान को लगभग नेस्तनाबूद कर दिया था। भारत द्वारा सारे सबूत देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी धरती से संचालित हो रहे आतंकी शिविरों पर कार्रवाई करने से इनकार करने के बाद भी यदि भारत सिर्फ़ चेतावनी का यह खेल ही खेलता रहा और उसने अम्पायर को हराने का प्रयास नहीं किया तो न सिर्फ़ हमारे सेना के जवानों में असंतोष व्याप्त होगा बल्कि देश के नागरिकों को भी सरकार के प्रति विश्वास उठ जाएगा। इसलिए भारत की भलाई इसी में है की इस खेल का अम्पायर इस खेल में हार जाए।

1 comment:

Vinay said...

मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ
मेरे तकनीकि ब्लॉग पर आप सादर आमंत्रित हैं

-----नयी प्रविष्टि
आपके ब्लॉग का अपना SMS चैनल बनायें
तकनीक दृष्टा/Tech Prevue