देहरादून। कड़ी सुरक्षा के बीच देष की राश्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल दून पहुंची। दून स्कूल के 75वें स्थापना दिवस समारोह में उन्होने विष्व स्तरीय स्कूल ऑफ आटर््स का षुभारम्भ करने के साथ साथ दून स्कूल के 75 साल पूरे होने पर डाक टिकट भी जारी किया। जहां बोलते हुए देष की राश्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने कहा कि दून स्कूल षिक्ष के साथ साथ बच्चों को कला व संगीत भी नियमित रूप से सिखा रहा है और छात्रों के जीवन में षिक्षा के साथ साथ कला व संगीत का विषेश योगदान रहता है। उन्होने स्कूल ऑफ आटर््स के षुभारम्भ होने पर छात्रों को इसकी और अधिक जानकारी रचनात्मक क्षमता के माध्यम से मिलने की बात भी कही। राश्ट्रपति ने कहा कि षिक्षा के बिना सब कुछ अधूरा है और देष को षिक्षित किए जाने के साथ साथ संस्कृति व बच्चों की कला को भी अगे बढ़ए जाने की जरूरत है। मौसम की खराबी के चलते देष की राश्ट्रपति प्रतिभा पाटिल विषेश विमान दसे जालीग्रसंट एयरपोर्ट पहुची जहां से वे हैलीकॉप्टर से जी टी सी हैलीपैट उतरी जिसके बाद वे सीधा राजभवन पहुंची जहां प्रदेष की राज्यपाल माग्रेट अल्वा एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री डा. रमेष पोखरियाल निषंक ने राश्ट्रपति को पुश्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। दून स्कूल की प्लेटिनम जुबली में करीब 1600 से अधिक पुराने छात्र छात्राएं मौजूद थे वहीं प्रसिद्व लेखक विक्रम सेठ, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल, यूआइ डीएआइके चेयरमैन नंदन नीलकनी, हार्वड यूनिर्विर्सटी के प्रौफेसर डा.संदीप चोपड.ा पत्रकार करन थावर, प्रणव राय, आइएसए पवन षर्मा, पूर्व मंत्री कमल नाथ, जसवंत सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जॉन वर्गीस, स्कूल के चेयरपर्सन अनलजीत सिंह, प्रधानाचार्य डा. पीटर मैक सहित कई जानी मानी हस्तियां षामिल थीं। 09837261570
23.10.10
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment