गाज़ियाबाद के " हिंट ग्रुप " के हिंदी अखबार ( हिंट ) से आवाजाही का दौर ज़ारी है , वर्तमान स्थानीय संपादक शेखर कपूर की विदायी किसी भी पल हो सकती है , फ़िलहाल उनसे अख़बार के संपादन का कार्यभार ले लिया गया और आजकल उन्हें विज्ञापनों के बकाये की वसूली के काम में लगा दिया गया है .
दो नए पत्रकार अमरेन्द्र राय ( जो पहले सहारा ग्रुप में थे ) , को ज्वाइन करा लिया गया है , साथ ही स्थानीय दैनिक " राष्ट्रीय आइना " के स्थानीय संपादक आशित त्यागी को भी वापस बुला लिया गया है जो पहले भी हिंट के समाचार संपादक के रूप में काम कर चुके हैं .
दैनिक प्रभात , मेरठ से निरंजन सिंघल फिर वापस आ गए हैं , जब क़ि सुभाष शर्मा हिंट छोड़ कर महामेघा चले गयें हैं .
पता चला है क़ि शेखर कपूर के कार्यकाल के दौरान हिंट की छवि में जो गिरावट दर्ज की गयी थी , उस से प्रबंधन काफी परेशांन था और सारी उठापटक , हिंट की छवि को सुधारने क लिए की जा रही है .
24.10.10
हिंट ग्रुप " के हिंदी अखबार ( हिंट ) से आवाजाही का दौर ज़ारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment