प्रिय मित्रोंआप को खुशी होगी कि चिट्ठी पत्री का एक प्रसिद्ध विशेष कविता विशेषांक प्रकाशित होने की इन्तजार में है। चिट्ठी पत्री गढ़वाली भाषा की सम्मानित पत्रिकाओं में शुमार है यह गढ़वाली साहित्य के लिए ऐतिहासिक क्षण है कि एक पत्रिका 150 कविताओं के साथ एकल अंक में ही 123 गढ़वाली भाषा कवियों को कविताओं एक साथ प्रकाशित करने जा रही है। विशेषांक में अलग-अलग भावों, रूपों, शैलियों, मुद्दों प्रतीकों, छवियों से जुड़ी कविताएं शामिल हैं। यह हम सभी के लिए एक गौरवशाली क्षण है। जो लोग इस मुद्दे में रुचि रखते हैं, कृपया संपर्क के लिए कॉल काल करें।
श्री मदन डुकलान m_duklan@yahoo.com, 09412993417 बीसी कुकरेती 09702716940 मुम्बई।
19.10.10
गढ़वाली साहित्य के इतिहास में एक मील पत्थर।
Labels: खबरनामा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment