Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.1.11

सूरजकुंड मेले से एक दिन पहले पत्रकारों की चांदी. पार्टी के साथ जाम भी छलके...

 श्रवण कुमार शुक्ला
सूरजकुंड मेले के शुरुआत से एक दिन पहले आयोजित प्रेसवार्ता में जिस तरह का माहौल देखा गया उससे कही न कही यह बात पता चलती है क़ि जितने सारे वादे किये गए उसमे कही न कही खोट है .. क्योकि जिस तरह से यहाँ प्रेसवार्ता के नाम पर जनता की आवाज मने जाने वाले पत्रकारों को बुलाकर पकवानों और शराब की पार्टी दी गई उससे तो यही जाहिर होता है ..

प्रेस कांफ्रेंस में मंत्रियों समेत कई गणमान्य हस्तियाँ सम्मिलित हुई, जिनमे हरियाणा के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश जैन, आन्ध्र के पर्यटन मंत्री वति वसंत कुमार आदि शामिल रहे.. प्रेस वार्ता के बाद जो कुछ हुआ वह सब हैरान कर देने वाला था. यहाँ प्रेस वार्ता के बाद खूब जाम छलके ... कही न कही जनता की आवाज माने जाने वाले पत्रकारों की आवभगत किसी के भी गले से नहीं उतरी... यहां चर्चाओं का माहौल खूब गर्म है. ,,, आखिर यह सब क्यों? क्या यह सब कुछ दिखाने के लिए था या अपनी कमजोरी को छिपाने के लिए..इस बात का जवाब तो सिर्फ यहां आये मंत्री महोदय और उन पार्टियों के कर्ताधर्ता ही दे सकते है ..

No comments: