भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सहारा श्री ने किया सम्मानित !
भारतीय हॉकी टीम को ''लन्दन ओलम्पिक हेतु हमारी ओर से भी हार्दिक शुभकामनायें -
सहारा ने किया भारतीय हॉकी टीम का सम्मान | ||
सहाराश्री ने सहारा शहर में आयोजित सम्मान समारोह में टीम व सपोर्ट स्टॉफ को नकद अवार्ड व गिफ्ट प्रदान किएलखनऊ (एसएनबी)। प्रमुख व्यावसायिक संस्थान और भारत में खेलों के मुख्य प्रायोजक व संरक्षक सहारा इंडिया परिवार ने बुधवार को भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को एफआईएच ओलंपिक क्वालिफायर्स में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जिससे लंदन ओलंपिक 2012 में टीम अपना जलवा बरकरार रखने के लिए और अधिक प्रेरित हो। इसी क्रम में खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टॉफ को सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता एवं चेयरमैन सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने अवॉर्ड एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया। सहारा इंडिया परिवार ने भारतीय हॉकी टीम के लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर 1.16 करोड़ रुपए का नकद इंसेंटिव देने की घोषणा की थी। [राष्ट्रिय सहारा -ई पेपर से साभार ] ये हुई न बात -सहारा श्री को हार्दिक धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment