आज करता है हिंदुस्तान सलाम !
आज ही दिन KE 1857 में भड़की थी चिंगारी .जिसने दिलाई हमें आज़ादी अंग्रेजों के ज़ालिम
राज से .स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले सभी शहीदों को नमन -
[''10 May 1857'' पर विशेष ]
SHAHEEDON KO SALAM..MY SONG -MY VOICE
जो लुटा देते जान अपनी वतन के लिए
जो बहा देते खून अपना वतन के लिए
उन शहीदों को ....खुशनसीबों को
आज करता है हिंदुस्तान
सलाम-सलाम-सलाम !
इस धरती के लाल हैं वे
'भारत माँ के दुलारे '
कौन भुला सकता है उनको
जगमगाते सितारे
उन जवानों को
उन दीवानों को
आज करता है हिंदुस्तान
सलाम-सलाम-सलाम .
शत्रु के आगे न झुकते
बढ़ते कदम नहीं रुकते
वे रण में पीछे न हटते
माँ की आन पे मिटते
उन सपूतों को
देवदूतों को
आज करता है हिंदुस्तान
सलाम- सलाम -सलाम
शिखा कौशिक
[विख्यात ]
No comments:
Post a Comment