Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

12.5.12

करप्ट मैं नहीं, करप्ट तो नेता व अधिकारी..

लोकपाल बिल आधे इस खेमे आधे उस खेमे 
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का 
क्योंकि मैं नहीं करप्ट ! 
करप्ट तो नेता व अधिकारी..
ट्रेन में मिली नहीं बर्थ, टीटी से किया पुरजोर रिक्वेस्ट!
साली की शादी है इसलिए भीड़ देखकर भी देखा समझा वेटिंग कोरेक्ट,
परेशान हो दिए मैंने मुद्रा, फिर टीटी ने दिलाया एक थकाऊ सीट!
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का
क्योंकि मैं नहीं करप्ट !
करप्ट तो नेता व अधिकारी..
दाखिला अटका बच्चे का कॉलेज में, प्रधान से किया रिक्वेस्ट!
प्रधान ने 'मार्क्स' पर धावा बोल बोला, हो जा गोल. नहीं चलेगी कोई रिट!
परेशान हो दिए मैंने मुद्रा हजार, फिर प्रधान ने दिलाई एक 'पिछड़े की सीट'
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का
क्योंकि मैं नहीं करप्ट !
करप्ट तो नेता व अधिकारी..
दूध बेचा मेहनत से, पर नहीं चला 'घर खर्चा'
परेशान हो अपनाया 'पानी का शोर्टकट', फिर उड़ने लगा पर्चा
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का
क्योंकि मैं नहीं करप्ट !
करप्ट तो नेता व अधिकारी..
कमाया 'कोटि' में टैक्स चुकाया 'कौड़ी' में,
टैक्स वालों ने देख मेरी शातिरी बोला धावा
किसी तरह ट्वेंटी परसेंट दे कराया मामले को 'हावा'
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का
क्योंकि मैं नहीं करप्ट !
करप्ट तो नेता व अधिकारी..
मैं कहता करप्ट मैं नहीं, करप्ट तो नेता
नेता कहता करप्ट मैं नहीं, करप्ट तो 'जनता'
करता हूँ मैं समर्थन कभी इस खेमे का कभी उस खेमे का
क्योंकि 'हम' नहीं करप्ट ! 

www.arjunbasak.blogspot.in

No comments: