नशे के आदी लोगो पर मंडराता एड्स रूपी मानव बम का बड़ा खतरा
बरेली मण्डल में इंजेक्शन से नशा करने के आदी लोगों पर एड्स बम का बड़ा खतरा मंडरा रहा है. 2012 से 2013 के बीच बरेली के जिला अस्पताल में इलाज कराने 86 एच् आई वी मरीज पहुँचे थे पर इलाज छोड़ कर अचानक बीच से ही गायब हो गये. खास बात यह है कि ये मरीज बरेली के ही पुराना शहर, काली बाड़ी, फरीदपुर, फतेगंज पश्चिमी विसलपुर, पुरनपुर तथा बदायूँ जनपद के सहसवान क्षेत्र के हैं लेकिन इन मरीजों के बारे में जिला अस्पताल बरेली के पास कोई जानकारी नहीं है.
बरेली मण्डल में एचआईवी 270 मरीज लापता हो गये है जिसमे 185 मरीज एच् आई वी की पुष्टि के वाद इलाज के लिये अस्पताल ही नही पहुँचे और इन में से नशे के आदि 84 मरीज तो कुछ दिनों की दवा लेने के बाद बापस ही नही लौटे बरेली के अर ए आर टी सेन्टर में कुल 1628 एड्स के मरीजो को पंजीक्रत किया गया है जिनमे आधिकतरयुवा है इन की उम्र 26 से 30 ,35 ,42 ,38 बर्ष की अस्पताल में दर्ज है
अस्पताल के एआर टी सेन्टर में कुल 1628 एच आई वी मरीजों में से 150 की अव तक मौत हो चुकी है और 185 मरीज इन में ऐसे है की जो अपने परिवार वालो से छिपते -छुपाते जाँच करवाने अस्पताल आते है और एच.आई. वी की पुष्टि होने के बाद वापस नहीं आते है सवाल उठता है की यह मरीज है कहा और किस अस्पताल से दवा खा रहे है या नहीं इस बारे में भी ए आर टी सेंटर अस्पताल पर कोई जानकारी नहीं है अब आशंका यह है की इन में से 84 मरीज जो नशे के आदि है वो मरीज दूसरे लोगो में भी इस बीमारी के संक्रमण की बड़ी वजह बन सकते है स्वास्थ विभाग ने अलर्ट जारी किया है की नशे की आदि लोगो पर भी मंडरा रहा हे एड्स का बड़ा खतरा अगर नशे के आदि लोग किसी अंजान व्यक्ति से सिरिंज से नशा करते है तो यह लोग भी अंजाने मै अपनी मौत को दावत देने जैसा कार्य है
बरेली मण्डल में 270 एड्स के मरीजो में अधिक तर युवा पीढ़ी के लोग है जो की बरेली के पुराना शहर ,कालीवाड़ी ,फरीदपुर विसलपुर ,पूरनपुर तथा बदायूँ के सहसवान क्षेत्र के है इन एड्स के मरीजो का इस तरह से गायब होना गंभीर संकेत है और इस के लिए स्वास्थय विभाग को एक कबायद करनी चाहिए क्यों की यह एड्स पीड़ित नशेड़ी लोग एक चलते फिरते मानव बम से कम नही है
बरेली से योगेन्द्र सिंह 9410498584
3.9.16
बरेली मण्डल में एड्स के 270 मरीज लापता!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment