Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.9.16

स्वराज एक्सप्रेस के कर्ताधर्ता माननीय S.P. त्रिपाठी हुए आपे से बाहर!

स्वराज एक्सप्रेस के कर्मचारियों के छोड़कर जाने के कारण और पुराने कर्मचारियों के वेतन एवं पी एफ मांगने पर त्रिपाठी जी गाली गलौच और जूते मारने की बाते करने लगे हैं। इससे मालूम चलता है कि उनकी मानसिक दशा ठीक नहीं है। उन्हें मनोचिकित्सक की जरूरत है। इन हरकतों से पीड़ित कर्मचारियों ने labour court जाने की तैयारी की है।


एसपी त्रिपाठी के हेड रहते हुए पूर्व की कम्पनी न्यूज़ एक्सप्रेस (साईं प्रसाद मीडिया) वाले का पी एफ का पैसा भी ये दबा चुके हैं जो लाखो में है. कर्मचारियों को ये गाली गलौच और धमकीयां देकर उनकी आवाजों को दबा रहे है. अपनी ऊँची पहुँच और पत्रकारिता जगत की पहचान का फायदा उठाकर एवं नौकरी से निकालने की धमकियाँ देकर कर्मचारियों का मुंह बंद करा रहे हैं। पूर्व में भी कर्मचारियों के पारिवारिक प्रताड़ना का भी प्रयास समय समय पर किया जाता रहा है! कई कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए संस्थान को अलविदा कह चुके है जिनका बकाया पैसा भी ये हड़प कर चुके हैं!

एक मीडियाकर्मी द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित. 

No comments: