3.9.16
आयकर छापे की खबर भास्कर ने दबाई, हरिभूमि भोपाल ने उठाई, देखें कवरेज
मध्य भारत के आइसक्रीम किंग कहे जाने वाले रामानी ब्रदर्स के 18 ठिकानों पर आयकर विभाग के 200 अफसरों ने छापेमारी कार्रवाई की। दैनिक समाचार पत्र हरिभूमि ने इस समाचार को पूरी डिटेल के साथ प्रथम पेज लीड बनाकर लिया, जबकि भास्कर समूह ने भोपाल संस्करण के पेज 3 पर समाचार को लिया, जिसमें कंपनी और निर्माताओं के नाम गायब कर दिए गए। अब जिन पाठकों ने दैनिक भास्कर को नंबर वन बनाया है, उनको संपादक अवनीश जैन का गला पकड़कर पूछना चाहिए कि छापे पर पूरी डिटेल क्यों नहीं छापी गई? क्यों हमें पूरे समाचार से महरूम रखा गया?
दरअसर, इस खबर में दैनिक भास्कर की चौधराहट छिपी दिखाई देती है कि वही तय करता है कि कब उसे पॉजीटिव स्टोरी और कब निगेटिव स्टोरी प्रकाशित करना है। पाठकों के साथ यह बड़ा धोखा है। भोपाल में दैनिक भास्कर की प्रसार संख्या लगभग डेढ़ लाख है, जबकि दैनिक हरिभूमि की प्रसार संख्या लगभग एक लाख है। हरिभूमि में प्रमोद भारद्वाज संपादक हैं, वहीं भास्कर में अवनीश जैन संपादक हैं, जिन्हें हरियाणा लांचिंग के समय भारद्वाज के साथ काम करने का मौका मिला था। इस दौरान जैन भिवानी संस्करण भी संभाल नहीं पाए और एमडी सुधीर अग्रवाल ने उन्हें वहां से हटाकर उस सेंटर की भी भारद्वाज को ही जवाबदारी दे दी थी। भारद्वाज उस वक्त हिसार और पानीपत में कैंप किए हुए थे।
भोपाल से एक पत्रकार द्वारा भेजे गये पत्र पर आधारित.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment