7.9.16
न्योता... भड़ास के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए
मित्रों.... 11 सितंबर को कांस्टीट्यशन क्लब में भड़ास4मीडिया के कार्यक्रम में आप निमंत्रित हैं.. कृपया इस आनलाइन निमंत्रण को स्वीकार करें....
भड़ास4मीडिया डाट काम जो कि भड़ास नाम से फेमस है, अपनी यात्रा के आठ साल पूरे कर चुका है. इस मौके पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक समारोह का आयोजन अगले माह यानि 11 सितंबर को किया जा रहा है. दिन में एक बजे से स्पीकर हाल में होने वाले आयोजन में कारपोरेट और काले धन के चंगुल में मीडिया विषय पर व्याख्यान होगा.
एक आईआरएस अफसर खुलासा करेंगे कि किस तरह चिदंबरम और प्रणय राय ने मिलकर मनी लांड्रिंग के जरिए 2जी स्कैम के पैसे को काले से सफेद कर लिया. आयोजन में कुछ जमीनी पत्रकारों का सम्मान होगा. उसके बाद एक म्यूजिकल बैंड सूफी और लोक गीत पेश करेगा. इस मौेके पर पर आपको सादर निमंत्रित किया जा रहा है. आप कार्यक्रम में शिरकत कर हम लोगों का हौसला बढ़ाएंगे.
आभार
यशवंत
एडिटर
www.Bhadas4Media.com
+91 9999330099
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment