Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.9.16

अमर उजाला रुड़की ने कोतवाली को बना दिया शमशान



अमर उजाला देहरादून से जुड़े रुड़की सेंटर के प्रभारी विनोद सिंह ने कोतवाली को ही शमशान बना डाला। अगर आपको यकीन नहीं आता तो आप अमर उजाला रुड़की में 4 सितंबर को पेज 4 पर छपी इस खबर को देख सकते हैं।



खबर में लिखा है कि पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई और वहां पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। अमर उजाला  से जुड़े लोगों ने बताया कि यह खबर खुद विनोद सिंह ने लिखी थी। अखबार में गलतियां होती हैं लेकिन ऐसे बलंडर की उम्मीद नहीं की जा सकती है। वह भी प्रभारी लेवल के आदमी से। यह मामला सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बना हुआ है। सम्पादक के खासमखास विनोद सिंह की इस गलती पर पर्दा डालने की कोशिश हो रही है।

No comments: