Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

6.9.23

नवभारत टाइम्स द्वारा भास्कर की 2 दिन पुरानी खबर चोरी

महोदय, कृपया संलग्न 2 स्क्रीनशॉट का अवलोकन करने का कष्ट करें । नवभारत टाइम्स के NBT app पर आज सौरभ दीक्षित के नाम से सबसे ऊपर बैनर पर एक खबर लगाई गई है जो रविवार को दैनिक भास्कर के App, डिजिटल एडिशन और समाचार पत्र में प्रकाशित हो चुकी है। दैनिक भास्कर में 2 दिन पहले ये खबर नीरज झा के नाम से प्रकाशित है। 

पत्रकार सौरभ दीक्षित द्वारा भास्कर की खबर में थोड़ा हेर फेर करके अपने नाम से NBT में लगा दिया गया है। भास्कर के पत्रकार ने अपनी खबर में जहां जहां "हम" "में" और "जैसा बताया" प्रकाशित किया वहीं इसकी जगह NBT के सौरभ दीक्षित ने "मीडिया रिपोर्ट" लिखकर पूरा लेख अपने नाम से चेप दिया है। साथ ही भास्कर में ये ओरिजनल "पॉजिटिव स्टोरी" के साथ छपा तो सौरभ ने इसे "सक्सेस स्टोरी" के नाम से लगा दिया।

कृपया भड़ास पर इसके बारे में कोई खबर लगाने की कृपा करें।


यश सिंघानिया, हैदराबाद

No comments: