Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.4.08

बिग बी भी उतरे मैदान में


सभी ब्लागर साथियों अमिताभ बच्चन ने भी ब्लाग की दुनिया में कदम रखा दिया है। इसे ब्लाग का करिश्मा ही कहेंगे। अमिताभ का मानना है कि ब्लाग की दुनिया में कदम रख कर वह अपने प्रशंसकों से जीवंत और मन की बातों को शेयर कर सकते है। निश्चय ही अमिताभ का यह कदम ब्लाग को एक नई दिशा देगा। हालांकि ब्लाग की लोकप्रियता लगतातर बढ रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब ब्लाग भी जीवन का एक अहम हिस्सा हो जाएगा। खैर हम अमिताभ को उनकी इस नई पारी की शुभकामनाएं देते हैं और यही उम्मीद करते हैं कि फिल्मों की तरह वह यहां भी अपनी प्रतिभा का झंडा गाडेगें। साथ ही मधुशाला भी ब्लागरों को पीलाएंगे।

यह रहा अमित जी का ब्लाग

1 comment:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

अबरार भाई,इस व्यक्ति ने मुल्क को क्या दिया बस उतना जितना कि पुराने जमाने के राजाओं के दरबार में मौजूद भांड,मिरासी और चारण लोग करते थे। अगर धन के लिये कल को ये आदमी किसी मल्टीनेशनल कंम्पनी के द्वारा पैक करे बिल्ली के गू की एड फ़िल्म में भी दिखे तो क्या आश्चर्य???? अगर किसी के पास इनके द्वारा राष्ट्र के लिये करे गये कामों की फ़ेहरिस्त हो तो बताए। ये लोग सिर्फ़ थके हुए लोगों के मनोरंजन की अफ़ीम बेंचने का घिनौना काम करते हैं। जिन्हें मेरी बातें बुरी लगें तो आयें और सार्थक शास्त्रार्थ करें। इस आदमी के लिये भी ब्लागिंग भी बस एक टोटका मात्र है........