Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

19.4.08

गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में कवि सम्मेलन

ग्वालियर-गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर नगर के दीन दयाल नगर में प्रेऱणा संस्था के तत्वावधान में एक विराट अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता लब्ध प्रतिष्ठित कवि जगदीश तोमर ने तथा संचालन भरतपुर राजस्थान के कवि सुरेन्द्र सार्थक ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत की राजधानी दिल्ली से इस समारोह के लिए विशेषरूप से पधारे लोकप्रिय हिंदी कवि पं. सुरेश नीरव ने थे। कवि सम्मेलन में डां पूनम शर्मा, गौरव चौहान, नटखट झांसवी, पवन चौहान,रामवरण ओझा, राम लखन तिवारी आदि रचनाकारों ने काव्य पाठ किया। काव्य-रसज्ञ श्रोताओं ने भोर की प्रथम किरण तक काव्य-रस-धारा का भरपूर आनंद लिया।


ता

1 comment:

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

पंडित जी,हे भगवान इतने सारे कवि एक जगह पर थे तो सच बताइये कि सुबह तक एंबुलेंस की जरूरत तो नहीं पड़ी न सुनने वाली जनता को?? सब खैरियत तो थी न??? या फिर पब्लिक के अंदर आने के बाद बाहर निकलने के द्वार बंद कर दिये थे????
जय जय भड़ास