कल अपने ब्लॉग पर रुपेश श्रीवास्तव जी की टिप्पणी देख कर दिल बहुत खुश हुआ। लगा जैसे किसी ने कहा हो "बहुत बढिया " , लगा जैसे ने और लिखने की प्रेरणा दे दी हो।
एक बात पूछना चाहता हूँ की क्या हिन्दी मैं ब्लॉग लिखने के लिए कोई ऑफ़ लाइन टूल भी उपलब्ध है? यदि आप कोई बता सकते हो तो बहुत अच्छा होगा क्योंकि मैं ऑनलाइन रह कर काम नहीं कर सकता, इसलिए अपने विचार ऑफ़ लाइन लिख कर जब ऑनलाइन होऊंगा तो उन्हें पुब्लिश कर दूँगा। इसके लिए अग्रिम धन्यवाद।
20.4.08
धन्यवाद रुपेश जी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
3 comments:
ब्लॉग लिखने के लिए एक ऑफ़ लाइन टूल मौजुद है, विंडोज लाइव राइटर के नाम से। इस टुल को आप http://get.live.com/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रिय संजू जी, जैसा कि अजय जैन साहब ने बताया है ऐसा ही एक टू्ल मौजूद है -- http://www.classifieds.co.in/hindi.html इसे लेकर आप लिखिये और बाद में प्रकाशित करिये और बहुत बढ़िया तो आप हैं ही क्योंकि आप भड़ास परिवार में आ गये हैं,जारी रहिये...
जय जय भड़ास
सबसे आसान तरीका है....अपने कंप्यूटर में हिंदी भाषा सक्रिय करें....उसके बाद वर्ड पैड में मजे से हिंदी में कुछ भी लिखते रहें...जब आन लाइन हों तो ब्लाग के विंडो में कापी पेस्ट करें.....
किसी कंप्यूटर में जो विंडो एक्सपी से पीछे का संस्करण नही हो हिंदी भाषा सक्रिय किया जा सकता है...उसके बाद इनस्क्रिप्ट की बोर्ड में हिंदी लिखी जा सकती है....आपके कंप्यूटर में नीचे के बार में एक एक आप्सन बन जाता है...आल्ट शिफ्ट की दबा कर हिंदी और फिर अंग्रेजी बनाई जा सकती है....
Post a Comment