9.8.09
ताज प्रेस के चुनाव अक्टूबर में
आगरा. ताज नगरी में पत्रकारों के इकलौते सक्रिय संगठन ताज प्रेस क्लब के चुनावों की बेला आखिरकार आ ही गयी. घटिया आजम खां स्थित क्लब हॉल में रविवार को आमसभा में चुनाव कार्यक्रम तय कर लिया गया. चुनाव चार अक्टूबर को होगा. इससे पहले सदस्यों की स्क्रीनिंग होगी. चुनावों में वही सदस्य वोट करेंगे जिनकी सदस्यता पुरानी है. नए सदस्यों को वोटिंग का अधिकार न देने का फैसला किया गया है. मतदान से १५ दिन पहले मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना चुनाव अधिकारी का दायित्व सम्हालेंगे. बैठक में अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, महामंत्री उपेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित, अजय शर्मा, अधर शर्मा, लोकेश श्रोत्रिय, अनिल शर्मा, अवधेश माहेश्वरी, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, कमल अग्रवाल, ओम पाराशर, रूपेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. पूर्व अध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने अध्यक्षता की. उल्लेखनीय है कि क्लब का चुनाव सात साल के लम्बे अन्तराल में हो रहा है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
खुशख़बरी है ये तो, लेकिन इस कार्यकारिणी ने क्लब का विकास खूब किया है. नये मेम्बेर्स को वोटिंग राइट ना देकर सही किया जा रहा है, इससे वोट बिकेंगे नहीं और क्लब स्थापित होगा.
Post a Comment