Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.10.10

18 नवम्बर को बंद होंगे बदरीनाथ के शीतकालीन कपाट

विश्व प्रसिद्ध हिन्दू तीर्थस्थल श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 18 नवम्बर (गुरूवार) को अपराह्न 3.55 मिनट पर बंद किये जाने का मुहूर्त निकाला गया। मान्यताओं के अनुसार विजयदशमी के पावन पर्व पर मंदिर के मुख्य आराधक रावल केशवन् नम्बूदरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ज्योतिषीय पचांग गणना के उपरांत श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद किये जाने का मुहूर्त तय किया गया। जिसके तहत आगामी 18 नवंबर (मार्गशीष 3 गते) गुरूवार के दिन मेष लग्न में अपराह्न 3 बजकर 55 मिनट पर बंद कर दिये जायेंगे। 19 नवंबर को भगवान बदरीशः की विग्रह मूर्ति उद्धव जी की डोली व जगद्गुरू शंकराचार्य की पालकी पाण्डुकेश्वर स्थित श्री योगध्यान बदरी के लिए प्रस्थान करेगी। तय मुहूर्त के अनुसार कपाटबंदी के नियतकाल से पूर्व 14 नवंबर से भगवान गणेश की आराधना से पंचपूजाओं के शुभारम्भ के साथ कपाट बंद किये जाने की प्रक्रिया शुरू की होगी।