Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

30.12.10

इज्ज़त के नाम पर बलि चडा दी गई बेटी की पुकार

इज्ज़त के नाम पर बलि चडा दी गई बेटी की पुकार ...................................
बापू मेरे बतला दे मुझे ,
भाई मेरे तू ही बता मुझे ,
अंगुली पकड़ चलना सिखलाया ,
बांहों का झूला बना कर झुलाया ,
उस हाथ को तेरे दर्द न हुआ जरा ?
उस अंगुली में टीस न उठी जरा ?
बापू मेरे बतला .........................
चोट लगी जब मुझे कहीं ,
आंख तेरे में नीर भरी ,
उस दिल में तेरे हुक न उठी जरा ?
आंख में तेरे पीर न जगी जरा?
बापू मेरे बतला .......................
प्यार क्या तूने कभी न किया ?
मेरे प्यार ने क्या जुर्म किया ?
मुझे मार कर कौन सी इज्ज़त बचाली जरा ?
क्या जेल जाकर इज्ज़त कमा ली जरा?
बापू मेरे बतला दे मुझे ,
भाई मेरे तू ही बता मुझे...................
संगीता मोदी "शमा"


4 comments:

Anonymous said...

I'm just going to post my hello to this. Hi I am pinkfloyd. I research about CPA Programs I'll be checking out more of bhadas.blogspot.com [img]http://pushbuttonmoneyreviews.com/push-button-money-review.gif[/img]

Unknown said...

Hi sister,

Its a lovely creativity. Keep it up, it is heart touching and sensitive one but time is changing fast, women have gone far ahead and we must support them to let them live life happily.

Regards

news bang said...

v.v.good

Kailash Sharma said...

बहुत मार्मिक...समझ नहीं आता कि समाज के झूठे आधारहीन रिवाजों के लिए कोई पिता अपने बच्चों को स्वयं कैसे मार सकता है. शर्मनाक प्रथा..यही कामना है कि नववर्ष में ये बुराइयां लुप्त हो जाएँ.