Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.3.12

अखिलेश को चापलूसी बधाई शहर में जगह-जगह लगे शुभकामनाओं के होर्डिंग


सूरज सिंह सोलंकी
नोएडा, 13 मार्च (देशबन्धु)। उत्तर प्रदेश में सत्ता बदल गई, शहर में मायावती के बोर्ड अब सपा नेता अखिलेश और मुलायम सिंह के रुप में तब्दील हो गए है। सूबे में नई सरकार के रुप में समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। पार्टी ने फैसला किया कि आगामी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव होंगे, बस फिर क्या था, लोगों ने बिना किसी देर किए अखिलेश यादव बधाई और समाजवादी पार्टी को शुभकामनाएं देने वाले होर्डिंग और बैनर छपवा डाले। आज हम शहर के विभिन्न चौराहों, मोड़, सड़क किनारे इतना ही नहीं लोगों ने अपने घरों तक में बधाई संदेश आदि के बोर्ड लगा दिए। बोर्डों पर ऐसे कई समाजसेवी, उद्योगपति, व्यापारी आदि ने अपने फोटों और नाम सहित अखिलेश को बधाई स्वरूप होर्डिंग, बैनर बनावा कर शहर को पाट दिया। ऐसा ही हाल राज्य की राजधानी लखनऊ में भी देखने को मिला। चापलूसी की हद तो तब होती है जब इन होर्डिंगो में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री के नाम से दिखाया गया है, जबकि अभी तक अखिलेश ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ भी नहीं ली है। भावी मुख्यमंत्री अखिलेश को जब इस बात को पता लगा तो उन्होंने लखनऊ के विभिन्न इलाकों में चुनावी जीत पर बधाई देने वाले होर्डिंग और बैनरों को हटवाने के आदेश दिए हैं। यहां लगे होर्डिंग लगवाने वालों में ऐसे कई लोग थे, जिनका समाजवादी पार्टी से रिश्ता और अखिलेश यादव का करीबी जताना चाह रहे थे। निर्देश मिलते ही लखनऊ नगर निगम ने होर्डिंग और बैनर हटाने का काम शुरु कर दिया। अब देखना यह होगा कि नोएडा में इस तरह की कार्यवाही अधिकारी स्वयं लेंगे या वो भी भावी मुख्यमंत्री के आदेश की प्रतिक्षा में है।

1 comment:

Shalini kaushik said...

abhi kuchh samay to yahi sab chalna hai kintu chandni keval char din ki hi hoti hai.ye vanshvad nahin hain kya