Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.11.08

नंगे अमेरिका को कौन बचाये

नंगे अमेरिका को कौन बचाये!!

------------------------------------------------------
अमेरिका का प्रथम नागरिक बदल चुका है ,अमेरिका के हालत बदल चुके है कही मंदी तो कही अनेकों प्रकार की समस्याएँ मुह खोले खड़ी हुई है! ओबामा से देश को काफी उमीदें है की बह मंदी से निजात दिलाएगा और अमेरिका की रहीसी फिर कायम रही सकेगी ! जबकि नासमझ अमरीका की जनता यह जानती ही नहीं की मंदी से बड़ी समस्या उनके साम नंगापन दूर करने की है ..जो उनके लिए खतरे का सबब बनता जा रहा है ..जिसे शायद ओबामा का पूरा खानदान भी न मिटा सके !!जी हां दोस्तों अमेरिका की अमेरिकन sextiual रिसर्च सेण्टर की एक रिपोर्ट अमेरिका के लिए काफी बुरी खबर बन गयी है ..एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की १४ साल की ८७ प्रतिसत लड़कियां सेक्स कर चुकी होती है और बही लड़कों का प्रतिसत महज ५३ प्रतिसत है ...इससे बड़ी चौकाने बलि बात तो यह है की १४ साल के लड़कों का प्रतिसत कम क्यों है लेकिन इसके पीछे जो तथ्य है बह बहुत की है भारत की नजर मे !तो बात यह है की अमेरिका की १४ साल की लड़कियों को सेक्स के लिए अमेरिका के ३५ साल से ४० साल के मर्द अधिक प्रभाबित है रहे है ..हैं न बुड्ढों के लिए खुशी की बात ! ये अधिक उम्र के मर्द उन्हें स्कूल, कालेज मे आसानी से उपलब्ध हो रहे है !सर्वे के अनुसार ऐड्स जैसी खतरनाक बीमारी अमेरिका मे तेजी से फ़ैल रही है !एक अमेरिकी ऐड्स से पीड़ित २१ साल की लड़की की बातों पर यंकी करे तो बह १४ साल की उम्र से २० साल तक की उम्र मे अलग अलग १७२ मर्दों के साथ सेक्स सम्बन्ध बना चुकी है ..औए एक साल पहेले उसे ऐड्स ने जकड लिए वरना आज उसका रिकॉर्ड कुछ और ही होता !!!इसमें आसामान्य बात ये है की सर्वप्रथम उसके साथ सेक्स सम्बन्ध उसके स्कूल के बिज्ञान के शिक्षक ने बनाये थे ..इसके बाद यह बात कुछ शिक्षक को पता चली जिसके बाद हर एक मर्द शिक्षकने उसके जिस्म के साथ खेल खेला और बात यही तक सीमित नहीं रही शिक्षक के बाद छात्रों के नंबर लगने लगे स्कूल का एक बहुत बड़ा भाग उसके साथ सम्बंद बना चुका था ..इस काम मे उसे भी बहुत मजा आता था ..हर रोज एक नया मर्द !!अमेरिका मे ऐसे शिक्षक की कमी नहीं है जो अपने जिस्म की प्यास बुझाने के लिए कम उम्र की लड़कियों का उपयोग शिक्षा के नाम पर करते है ..औए उनकी जवानी बर्बाद कर छोड़ देते है !अमेरिका के पास पैसा है ,नाम है पर इज्जत ने नाम पर नंगापन ही है ! ओबामा मंदी से तो अमेरिका को बचा लेंगे लेकिन इस नंगेपन से अमेरिका को कौन बचायेगा शायद भारतीय संस्कृति उन्हें बचा सकती है !गर्व करो की हम हिन्दुस्तानी है और हवासियों के लिए इससे जायदा दुःख की बात नहीं है की बह हिन्दुस्तानी है !पर अपन तो न हवसी है न कुकर्मी है .......बस हम तो भडासी है

जय भड़ास
संजय सेन सागर

10 comments:

ab inconvenienti said...

देखते जाओ, भारत में भी बच्चों के लिए स्कूलों में यौन शिक्षा अनिवार्य की जाने वाली है.

News4Nation said...

आप सही कह रहे है की हिन्दुस्तान मे यौन शिक्षा प्रारंभ हो रही है, लेकिन हमारी यौन शिक्षा और अमेरिका की पोर्न शिक्षा मे काफी अंतर होगा~
हम जहा एक और छात्रों मे सेक्स के प्रति जायज और सुरक्षित पहुलओं के बारे मैं जानकारी फैला सकेंगे बही दूसरी और एड्स , जनसँख्या जैसी गंभीर मुसीबतों हो हल कर सकेंगे ..पर अमेरिका की शिक्षा मे ये बातें देखने मे नहीं आती !

RAJNISH PARIHAR said...

मैं तो कहता हूँ की यौन सिक्षा की जरुरत ही कहाँ है क्या आपको हमको किसी ने दी थी?फ़िर भी हम इतने सालों से सयामीत और मर्यादित है ...ये सब पाश्चात्य देशों के चोंच्लें है...बचों को नैतिक सिक्षा और मर्यादित आचरण सिखाएं...काफ़ी है क्यूंकि संस्कार तो घर से मिलते ही है......

sweet girl said...

संजय जी आपने अमेरिका के बारे मे जिस तरह से बताया है पसंद आया
रही बात यौन शिक्षा की तो एक बात है की छात्रों को इसका फायदा मिले या न मिले पर हवसी प्रकार के शिक्षक इस यौन शिक्षा के नाम पर छात्राओं के साथ अपना मतलब निकाल लेंगे

sweet girl said...

संजय जी आपने अमेरिका के बारे मे जिस तरह से बताया है पसंद आया
रही बात यौन शिक्षा की तो एक बात है की छात्रों को इसका फायदा मिले या न मिले पर हवसी प्रकार के शिक्षक इस यौन शिक्षा के नाम पर छात्राओं के साथ अपना मतलब निकाल लेंगे

Anonymous said...

aap sirf america ki baat karke hindustaan ko paak nahi bata sakte aap in cheezon se bhalibhanti bakif hai ki hindustaan me bhi ye sab chal raha hai ,haan ye baat hai ki yaha ka prtisat kam hai lekin aage jakar bad bhi sakta hai....

Unknown said...

भड़ास काफी अच्छा मंच है भड़ास निकलने का लेकिन अमेरिका को क्यों बदनाम करते हो भाई
हिंदुस्तान भी कम नहीं है

Anonymous said...

आपने जो मुद्दा उठाया है वो ओबामा तो क्या कोई भी हल नहीं कर सकता क्यों की आज सेक्स जिस तरह से परोसा जा रहा है उससे हम सबकी भावनाए और मन बिचलित हो जाता है तो अमेरिका मे सब सब बुरा तो है लेकिन आश्चय वाली कोई बात नहीं है और लगता है आपने भारत की इस मुद्दे पर तह नहीं देखी...

Anonymous said...

ये तो बहोत बुरा होगा भारत में अगर ईसा होता है तो

GAUTAM said...

आज अपना भारत भी काफी हद तक सेक्स की गिरफ्त में आ चूका ह! इसके लिए जागरूक होना जरुरी ह