Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

17.11.15

सटोरियों से पैसे बसूलने गए दो टीवी पत्रकार सटोरियों से पिटे

खबर बरेली से है जहाँ समाचार प्लस और उसके साथ एवीपी न्यूज में स्टिंगर अनूप मिश्र और उनके एक साथी रिपोर्टर मनोज कुमार जोकि न्यूज़ नेशन में स्टिंगर है और खुद को आज तक रीजन हेड कृष्ण गोपाल राज यादव का कैमरामेन बताते है यह लोग बरेली के  थाना किला इलाके में एक घर में सट्टा लगने की सूचना पर पहुचे बताया जा रहा है की करीव अस्सी साल का एक बुजुर्ग वहां सट्टे का काम करता है उसकी हालात देखकर पुलिस भी उस कोई कारवाही नहीं करती है कही कारवाही से उसकी मौत हो गई तो पुलिस को लेने के देने पड़ जायेंगे बताया जा रहा है की बह कुछ पैसे  थाने के सिपाहियो को भी देता है


समाचार प्लस के अनूप मिश्र और न्यूज़ नेशन के मनोज कुमार जब सट्टे के इस अड्डे पर पहुचे तो उन्होंने खुद को टीवी चैनल से जुड़ा होना बताया इस पर सटोरिये ने दोनों को पांच पाँच सौ रुपए दिए और हर महीने पाँच पाँच सौ रूपये देने का वायदा भी किया लेकिन यह लोग दस हजार से कम लेने को राजी नहीं थे कुछ दिनों से टीवी पत्रिकारिता में आये अनूप मिश्रा ने मनोज को कैमरा निकालकर विसुअल बनाने को कह और खुद बाइट करने और सटोरियों पर प्रेशर बनाने के लिए आई डी निकाल ली बस फिर क्या करीव आधा दर्जन से जायदा लोगो ने दोनों पत्रकारो को घेर लिया और फिर पहले सड़क पर पीटा उसके बाद घर में बंद करके खूब मारा

लोगो को लगा की अनूप मिश्रा पिटाई से बेहोश हो गया जिससे सबका ध्यान मनोज पर चला गया और जो आया मनोज को पीटता रहा है मौके का फायदा उठाकर अनूप भागकर थाने पंहुचा उसने बताया की लोगो ने उसको बहुत मारा है और उसके साथी मनोज को बंधक बना लिया और दोनों के मोबाईल कैमरा और जरुरी सामान छीन लिया है पुलिस के पहुचने पर मनोज को बचाया जा सका यहाँ बता दें की उस अस्सी साल का बुजुर्ग की कमाई का जरिया मात्र सट्टे का कारोवार है एक बार पुलिस उसे पकड़कर एसएसपी के पास भी ले गई थी लेकिन उसकी हालात देखकर कप्तान ने भी हाथ पीछे खींच लिए थी यही बजह रही मोहल्ले बालो ने और जो लोग सट्टे से प्रभावित हो रहे थे उन्होंने दोनों को पीटा

किला पुलिस के पहुचने के बाद दोनों ततकथित पत्रकार थाने आ गए और उन्होंने सटोरिओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी पहले पुलिस ने टरकाने के हिसाब से तहरीर रख ली लेकिन पत्रकारो के बढ़ते दवाव की बजह से मुकद्दमा लिख गया अब थाना पुलिस ने एक खेल और खेला पुलिस ने दोनों पत्रकारो को टार्चर करना शुरू किया कि सटोरियों की तरफ से एक महिला छेड़छाड़ की तहरीर दे रही है आपको दिक्कत हो सकती है इस मामले में एसएसपी ने थाना पुलिस को गलत कारवाही न करने और पत्रकारो की मदद करने को कह तब जाकर एफआईआर से दोनों पत्रकार बचे

अब सटोरिये इन दोनों पत्रकारो से समझौते के लिए दवाव बना रहे है तो पत्रकार फिर अपनी औकात पर आ गए और सटोरियों से समझौते के एवज में पचास हजार रूपये की मांग करने लगे यहाँ यह भी बता दें की अनूप मिश्रा का उगाही का यह कोई पहला मामला नहीं है बह पहले से भी इस तरह के मामलो में चर्चित रहे है इससे पहले इन लोगों की टीम आवला में एक पेट्रोल पम्प पर छापा मारने गई थी गलती से बो पेट्रोल पम्प एक पत्रकार का ही था उस पेट्रोल पम्प बाले पत्रकार ने इनको दौड़ा दौड़ा के पीटा था उस वक्त इनके साथ इनका सरगना और आज तक का रीजन हेड कृष्ण गोपाल राज भी था जो अपनी इंडिका कार से गया था उसमे आज तक के राज एनडी टीवी के रणदीप अनूप मिश्र सहित कई और लोग भी थे

बताया जा रहा है कुछ दिनों से अनूप मिश्रा लोगो अपने चैनल के अमिताभ अग्निहोत्री की तरह बरेली के पत्रकारो और दुसरो लोगो को कुछ जायदा ज्ञान बाँट रहे थे पिटाई के बाद लोगो को  इनके अल्प ज्ञान से शांति मिली है

Sanjeev Sharma
sanjeev.sharmabhr@gmail.com

No comments: