कारपोरेट हुआ जुआ बाजार, खिलाडियों को मिलता है प्रोत्साहन राशि
पुलिस को गुप्त सूचना देने वालों की जानकारी नामजद कैसे पहुंचती वजीरों तक
अनूपपुर - इन दिनों 52 परी जिले भर की पुलिस के लिये दिवाली ऑफर बन कर आई है,मानों चारों दिसायें खुल गई है,और अब तो 52 परी के मालिक खुलेआम 52 परी को नचा रहे है और इस खेल में कईयों के जहां घर बर्बाद हो रहे है वहीं इन ठीहों के मालिक आबाद हो रहे है,जिले भर में इन 52 परी के ठेकेदारों पर लगाम कसने की बात तो दूर कहां कब कैसे नाचेगी 52 परी ये सब तयसुदा ठिकानों पर साहबान की जानकारी में होता है,अब तो 52 परी के वजीर कहे जाने वाले ठेकेदार इन दिनों दरवाजे दरवाजे जा कर सेटिंग कर रही है,सूत्रों को कहना तो यहां तक है की साहब के सख्त निर्देष हुये है आप सेटिंग कर ले हमारी तरफ से कोई परेषानी नही होगी,और 52 परी तो अब बोलियों के दम पे चलने लगी है जो वजीर जितनी मोटी रकम की चढोत्री करेगा उसे खिलाने की छूट मिलेगी,आलम कुछ यूं हो चला है की एक बजीर दूसरे बजीर को पटखनी देने के चक्कर में बढचढ कर चढोत्री कर साहबान को खुसामदगी प्राप्त करने की कोषिस करने में लगे रहते है।
नसबंदी के तर्ज पर मिलती है प्रोत्साहन राषि -
जिस तरीके से सरकारें परिवार कल्याण योजनाओं के क्रियान्नवयन में नसबंदी कराने के लिये पुरूष और महिला नसबंदी के प्रोत्साहन के लिये प्रोत्साहन राषि देती है ठीक उसी तर्ज पर इन जुंआ के फडों में खिलाडियों को आकर्षित करने के लिये प्रोत्साहन राषि दी जाती है सूत्रों की माने तो जितना बडा खिलाडी उतनी प्रोत्साहन राषि
सुविधाओं के हिसाब से तय होती प्रोत्साहन राषि
52 परी के दरबार में पहुंचने वाले दरबारीयों को उनके सुविधाओं के हिसाब से 52 परी के ठेकेदार प्रोत्साहन राषि देते है ,एक ओर जहां मोटरसाईकल से आने वाले दरबारी को दो सौ रूपये और पूरा पैसा हारने पर और दो सौ रूपये यात्रा भत्ता के रूप् में दिया जाता है तो वहीं कार से आने वाले दरवारी को 1500 रूपये वाहन का किराया,500 रूपये चालक का खर्चा और पूरा पैसा हारने पर 1500 रूपये अतिरिक्त राषि गम कम करने के लिये प्रोत्साहन के रूप में भेंट की जाती है ।
चलित जुंआ घर की है तैयारी - इस समय जिला मुख्यालय समेत, कोतमा, विवकेनगर, बिजुरी, रामनगर, राजेन्द्र ग्राम, अमरकंटक, व्यंकटनगर, अमलई, चचाई आदि कई स्थानों पर जुआं संचालित है और खिलाने वालों की माने तो यह पूरा खेल कानून के रक्षकों के सहमती पर चल रहा है,अभी तक तो जुंआ जमीन पर खेला जाता था पर अब अनूपपुर जिले सहित पूरे संभाग में जुंआ हाईटेक होने के कगार पर है,खबर तो यहां तक है की अनूपपुर जिले में इसकी शुरूआत हो भी गई है और बाकायदा गाडी के पीछे की सीटों को निकाल कर गद्दे डाले जा रहे है और सारी सुविधाओं कें साथ गाडी षहर से हो कर जंगलों की तरफ रूख करती है और रात भर गाडी के अंदर 52 परी नाचती रहती है खाने पीने से लेकर हर सुविधा इन 52 परी के बजीर उप्लब्ध करा रहे है और दरबारी है की इस हाईटेक जुंआ को खुले तौर पर सेनापतीयों की सुरक्षा और सहमती में खेलने में मसगूल रहते है।
इस हाईटेक व्यवस्था से कई बजीर हुये बाहर
आज कल जुंआ फड की हाईटेक व्यवस्था और दिनो दिन बढती चढोत्तरी व्यवस्था से कुछ बजीर इस व्यवस्था से बाहर होने की कगार पर है अपना दुखडा नाम न छापने की शर्त बताते हुये कहा की आज कल तो उपर से लेकर नीचे तक चढोत्तरी इतनी ज्यादा हो गई है ,उपर से सुविधा व्यवस्था हाई टेक होने से हम जैसे छोटे बजीरों को अब जगह नही बची सब खेल सेनापतियों की सहमती और सेटिंग से पूरे जिले भर में जोर सोर से चल रहा है और इसको कोई रोक भी नही सकता क्युंकी सब को पता है कहां और कैसे चलेगी 52 परी ,फिर अब इस बजार में कुछ जबरजस्त सेटिंग मास्टर वजीरों के आने से ये कहा जाने लगा है की इनके खेल को कोई रोक नही सकता इसलिये सब अपनी अपनी सेटिंग के जुगाड में लगे हुये है या बजीर खुद चढोत्तरी चढा कर अपने रास्ते खुले कर लेता है
क्या होगी कार्यवाही -
जिले भर में चल रहे जुंआ के कारोबार पर क्या यहां कें सेनापती इस पर लगाम लगा पायेंगे या वजीरों के आंगे सब नतमस्तक हो कर इस 52 परी के खेल में लगाम कसने में नाकामयाब रहेगें ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा ।
शेर औंर बकरी पीते है एक ही घाट पर पानी -
जुंआ खिलाने वाले वजीरों के दावों पर सच्चाई तब नजर आती है जब अपराध करने वाली बकरी और अपराध को रोकने वाले सेनापती रूपी शेर एक दुसरे की गलवहीयां करते हुये एक ही घाट में पानी पीते नजर आते है ।
बार्बदी की कगार पर परिवार -
महाभारत में जहां चक्रवर्ती सम्राट युधिष्टिर का परिवार चंद घंटो में महल से जंगल को चला गया था ठीक उसी तरह इस संभाग के कई युधिष्टरों का परिवार तबाह होने की कगार पर है और कई तबाहो बर्बाद हो चुके है इस खेल में चांदी तो सकुनी और वजीरों की है और कहा जा रहा है की सेनापतियों की भी कम चांदी नही है इनके लिये भी दिवाली ऑफर आया धूम के ।
आंकडों की सेटिंग -
जहां एक तरफ जिले भर में करोडों के 52 परी नाचने की खबर है वहीं पुलिस अधिक्षक की माने तो इस पूरे खेल में नेता,पत्रकार सब की सेटिग है अब भला इन परिस्थितियों में कैसे न नाचेगी 52 परी, जिले की पुलिस के लिये एक बडी चुनौती है अब देखना है पुलिस इस चुनौती से कैसे निपटती है या 52 परी अपनी मस्ती में नाचती रहेगी ।
ये है वजीर -
खबरों के अनुसार पूरे जिले में अलग अलग रत्नों के हवाले है शहर जाहं राजेन्द्रग्राम गुलगुले के हवाले है,तो जमुना भालूमाडा और बदरा मिथ्या के लेष पे बंधे है,वही जिला मुख्यालय और जैतहरी प्रेयतमा के प्रीत में है पागल,वहीं पूरा कोतमा नगर में दीपक तले अंधेरा और बिजुरी में इन्द्र की महरबानी से चल रहा है गुड्डों के साथ खेल,वहीं विवके नगर में वजीर दे रहे कौमी एकता की मिषाल,वहां पर कुछ वजीर क्रिकेट खिलाडियों कि दिलाते है याद वहीं आदव जी के हवाले व्ंयकटनगर
पुलिस सूचना कर्ता की जुंआडियों की देती है जानकारी -
जिले के कुछ जिम्मेदार पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्यों का कैसे निर्वहन करतंे है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की जब इन वजीरों के ठीहों की जानकारी किसी के द्वारा पुलिस को दी जाती है तो कुछ ही पल में वजीर के चमचों का फोन आता है और बोला जाता है की फला साहब का फोन आया था आप क्या चाहते है बाताईये अब आप सोचिये कार्यवाही के लिये सुचना दी जाती है और कार्यवाही की जगह जैसे साहब जुआंडियों की नौकरी करते हो उस तरह से कार्यवाही करने की जगह जुंआडियों को को ये जानकारी दे कर की किसने जानकारी दी अपने कार्तव्यों का पूरी इमानदारी से निर्वहन करते है जो एक सूचना कर्ता की जींदगी से खिलवाड तो है वहीं इस कारोबार को फलने फूलने में पुलिस अमले के सहयोग को भी नही नकारा जा सकता ।
इनका कहना है-
भाजपा की सरकार आने के बाद से ही हमारे इस छोटे से जिले में जुंआ और अवैध कारोबार फलफूल रहे है इस वक्त स्थितीयां तो और भी गंभीर है,लोग तो बताते है की सब पुलिस और भाजपा नेताओं के संरक्षण में हो रहा है
जयप्रकाष अग्रवाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस अनूपपुर
इनका कहना है -
इस वक्त अनूपपुर जिला में एक संगठित अपराध के रूप में चल रहा है और चिंता का विषय और भी ज्यादा हो जाता है जब समाज के तीनो स्तम्भ पुलिस नेता और पत्रकार,सभी के मिली भगत की चर्चा हो आई जी और पुलिस सक्षम अधिकारी है इस संगठित अपराध के खिलाफ जांच कर कडी कार्यवाही होनी चाहियंे।
मनोज द्विवेदी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा अनूपपुर
इनका कहना है-
पुलिस को सूचना दे सूचना की तस्दीक की जायेगी उसके उपरांत कार्यवाही होगी जुंआ पर पुलिस को कोई सहमती नही है पुलिस अधिक्षको को सख्त निर्देष दिये गये है की जुंआ और सट्टा पर नकेल कसें ।
आई जी के.बाबू राव
इनका कहना है -
आप ने सूचना दी है समय समय पर ऐसी सूचनायें आती रहती है हमारे पास भी खबर है की पत्रकार और नेता भी सेट है फिर भी आप जैसे कुछ पत्रकार और कुछ नेता इसकी खिलाफत करते है आपकी सुचनाओं की तस्दीक कर कार्यवाही की जायेगी हमने पहले भी कार्यवाही की है।
अनुराग शर्मा पुलिस अधिक्षक अनूपपुर
विजय उरमलिया
अनूपपुर
9806201655
5.11.15
जिला अनूपपुर में बावन पत्तियों के इशारों पर नाच रहे सेनापती
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment