कुरुक्षेत्र (विक्रम ) कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पत्रकार दिवस के दिन विभाग की तरफ से पत्रकारों के बीच फर्क साफ तोर पर दिखाई दिया गया। सिर्फ मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही सम्मानित किया गया। लेकिन बाकि पत्रकारों को पूछा तक नहीं।
चौंका देने वाली बात तो यह है की यह केवल आज की ही बात नहीं है। यह हर बार देखने को मिलता है। अगर हम विभाग की तरफ से निमंत्रण पत्र व सुचना भेजने की बात करे तो सिर्फ कुछ पत्रकारों को ही निमंत्रण पत्र व सुचना दिया जाता है।सभी पत्रकारों को नही दिया जाता। इससे साफ तोर पर दिखाई देता है की पत्रकारों के बीच कितना फर्क है
VIKRAM SINGH
EDITOR OF GOLDEN KIRAN NEWS PAPER
MOB. NO- 9050967332,9138100585
goldenkiran8@gmail.com
17.11.15
पत्रकार दिवस के दिन किया गया पत्रकारों के साथ भेदभाव
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment