Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

25.11.15

बधाई हो, एबीपी न्यूज़ वालों ने आतंकवाद का धर्म तय कर दिया!

जिस आतंकवाद की परिभाषा और धर्म तय करने में बड़े बड़ों को पसीने आ गए हों उस आतंकवाद का धर्म विदेशी धन पर पलने वाले ए बी पी न्यूज़ ने तय कर दिया ! हाल में जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में जिन दो आतंकवादियों को भारतीय सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था उन आतंकवादियों को ए बी पी न्यूज़ ने सम्मान बख्शते हुए मिलिटेंट की संज्ञा दे दी ! मिलिटेंट यानी धर्म के लिए युद्द करने वाला , तो लगे हाथ ये भी बता देते की ये कौन से धर्म के लिए युद्द लड़ रहे थे ! आतंकवादियों को मिलिटेंट बता कर उन्हें सम्मान देने की ये मानसिकता दर्शाती है की इनकी सोच कहाँ से पोषित हो रही है !



इस खबर में बाकी चेनल और अख़बार जहाँ मारे गए लोगों को आतंकवादी अथवा उग्रवादी बता रहे थे वहीँ ए बी पी न्यूज़ ने आतंकवादियों को देशहित से आगे रखते हुए उन्हें धर्म योद्दा बता दिया और आज तक बता रहे हैं ! ये ना सिर्फ देश की अस्मिता और संविधान से खिलवाड़ है अपितु आतंकवादियों से लड़ने वाले सेना के अमर शहीदों का भी अपमान है , ए बी पी न्यूज़ को इसके लिए देश से माफ़ी मंगनी चाहिए !

एक पाठक
Pawan Pawan
pawan33_kumar@yahoo.com


No comments: