Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

13.11.15

नीपा का वाराणसी में नाट्य महोत्सव १४ नवम्बर २०१५ से

सेवा में,                                            

संपादक महोदय,

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफार्मिंग आर्ट्स (नीपा) वाराणसी में नाट्य महोत्सव का आयोजन दिनांक १४ नवम्बर २०१५ से १५ नवम्बर २०१५ तक करने जा रही है I  इस वर्ष नीपा ने इस दो दिनी अंतराष्ट्रीय नाट्य समारोह में बांग्लादेश और पोलैंड को आमंत्रित किया है I  इसके अलावा भारत के दिल्ली ओड़िसा असम राज्य की नाट्य संस्थाएं भी भागीदारी करेंगी I समारोह में वाराणसी की तीन प्रस्तुतियाँ प्रतिष्ठित निर्देशकों की ओर से देखने का सुअवसर भी प्राप्त होगा I



वाराणसी में इस दो दिनी समारोह के बाद नीपा इस क्रम में १८ - १९ नवम्बर २०१५ को दिल्ली में भी अंतराष्ट्रीय बाल नाट्य समारोह करने जा रही है I  इसमें भारत की कई संस्थाओं समेत नाइजीरिया व् अन्य देशो के नाट्य दल भागी दरी करेंगे I कशी हिन्दू विश्वविधालय के शतवार्षिकी समारोह के अवसर पर १४ नवम्बर २०१५ शनिवार से  आरम्भ हो रहेह इस नाट्य समारोह में आमंत्रित नाट्य दलों को प्रोत्साहित करने और रंग कर्म को बढ़ावा देने के उद्देश से कार्यक्रम की कवरेज में आपका योगदान असंख्य नाट्य कर्मियों में नई ऊर्जा का संचार करेगा I

कृपया 'अपना प्रतिनिधि भेजकर हमे प्रोत्साहित करें I

धन्यवाद I

नोट :- आमंत्रण पत्र व् कार्यक्रम विवरण संलग्न I

आपका,

बी.एम.डी. अग्रवाल
सेक्रेटरी जनरल
नीपा
सम्पर्क :- ०९९५६६२९४३८


कार्यक्रम :- पंडित ओम कर नाथ ठाकुर हॉल, मंच कला संकाय, बनारस हिन्दू विष्वविधालय
समय :- ५ बजे सायं से प्रारम्भ
१४ नवम्बर २०१५
पीपल्स थिएटर  असोसिएशन (बांग्लादेश), मोहोबोटर मोहकोबी
कनहिया लाल स्मृति सांस्कृतिक संस्थान (वाराणसी), पांचाली
टैलेंट (दिल्ली), अमन का पैगाम
मंथन (वाराणसी), गुफाएं
१५ नवम्बर २०१५
नीपा (वाराणसी) फांदी
मिरर थिएटर (ओड़िसा) कांची मैट
यूनाइटेड आर्टिस्ट्स (असम) आखरी सलाम
मोमेंट थिएटर ग्रुप (पोलैंड) कुद्रतुरा


No comments: