Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.11.15

आज बिकेंगे पत्रकार

जी हां सच्चाई है ये जो ऊपर लिखा है चौकने की जरूरत नही है आज कल पत्रकारिता में भी नया काम शुरू किया गया है । एक संगठन बनाओ दो चार साथियों को इकठ्ठा करो और उसके नाम पर एक कार्यक्रम आयोजित कर किसी राजनैतिक व्यक्ति को उसमे बुलाओ और उस पर अपने संगठन का प्रभाव डाल दो उसके बाद शुरू होता है पत्रकारिता के सबसे मेहनत कस पद का सौदा जिसको सब लोग फील्ड रिपोर्टर कहते है वो खबरों के लिए इधर से उधर अपनी सारी क्षमताएं लगा देता है । और जब कुछ देने की बात आती है तो आप मान्यता प्राप्त नही हो ।



अगर किसी भी सुविधा के लिए एक पत्रकार को मान्यता प्राप्त होना जरुरी है तो जो लोग मान्यता प्राप्त है अख़बार या चैनल उनसे ही काम ले और प्रसासन भी उन्ही के जिम्मे सारी कवरेज करवा ले ।पर ये जो वर्ग है इसी को लेकर लिखा है के कुछ लोगो को पता भी नही और उनका सौदा कर दिया जाता है ।मै सभी संस्थाओ के बारे में नही बोल रहा हूँ पर जो लोग इस तरह की सौदेबाजी करेंगे उनके लिए ये पोस्ट वाकई ही बहुत  दर्द भरी होगी । पर मेरा सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है इस शोषण और शोसे बाजी पर रोक लगनी चाहिए

bharat sabri
bharatsabri@gmail.com

No comments: