'नईदुनिया' के नए प्रबंधन के साथ तालमेल न बैठा पाने के कारण और ढाई साल तक विनय छजलानी की चाकरी से नौकरी बचाने वाले कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के हेड मनीष शर्मा के बारे में ताजा खबर ये है कि तीन महीने में ही उनकी 'दबंग दुनिया' से भी छुट्टी हो रही है!
बताया जा रहा है कि भोपाल के विजय गुप्ता को ग्रुप सीईओ बनाए जाने के बाद से ही मनीष शर्मा के जाने का अंदेशा हो गया था! ये भी खबर है कि वे इस दौरान कोई आउट पुट नहीं दे सके, जिसे लेकर उनसे पूछा भी गया था! मनीष शर्मा अपने जाने की खबर को इस तरह छुपा रहे हैं कि उन्हें फिर 'नईदुनिया' से बुलावा आया है। जबकि, नईदुनिया में किसी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले मनीष के ही खेमे के पंकज मजपुरिया की भी छुट्टी हो गई थी! अब उन लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है जो मनीष के साथ 'दबंग दुनिया' में आये थे! इन लोगों में दीपक असीम भी एक नाम है, जी पर भी तलवार लटक रही है।
17.11.15
मनीष शर्मा की 'दबंग दुनिया' से छुट्टी तय
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment