अमरोहा : फ़िल्म एक्टर अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रभू देवा, प्रॉड्यूसर अशवनी यार्डी एवं जेंटिला राणा सहित 4 के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज... सिंह ईज विलिंग फ़िल्म में सफेद शेर की प्रदर्शनी सहित अन्य जानवरो पर अत्याचार को लेकर गजरौला थाने में हुयी ऍफ़ आई आर दर्ज । पीपुल्स फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी रेडिंग टीम एडवोकेट रविन्द्र शुक्ला ने करायी ऍफ़ आई दर्ज । बड़े अधिकारिओ के आदेश पर दर्ज हुयी ऍफ़ आई आर।दो अक्तुबर2015 को देशभर रिलीज हुई सिंह ईज विलिंग मे फिल्म के हीरो अक्षय कुमार इंडियन लॉयन को पालतू कुत्ते की तरह जंजीर मे बांध कर टहला रहे हैं।इसके अलावा और भी जानवरों को फिल्म मे गैरकानूनी तरीके से दर्शाया गया है।
इस संबंध में यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला निवासी रविंद्र शुक्ला एडवोकेट जो कि केन्द्रिय मंत्री मैनका गांधी की "पीपुल्स फॉर एनिमल्स" नामक स्वयं सेवी संस्था के प्रदेश प्रभारी रैंडिम टीम के प्रदेश प्रभारी हैं,नेआज इस तरह शेर के प्रदर्शन पर एतराज जताते हुए गजरौला थाने मे एक्टर अक्षय कुमार सहित फिल्म के डायरेक्टर प्रभुदेवा, प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी, प्रोडक्शन हाऊस ड्रेजिगं गॉडस् पिक्चर प्रा.लिआदि के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960के तहत सैक्शन-3, 11, 22, 38,आईपीसी 120-B गजरौला थाने मे मुकदमा दर्ज कराया है। शुक्ला के अनुसार कानुनन प्रतिबंधित वन्य जीवों को प्रदर्शित करने पर पाबंदी है। पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली भारत सरकार अक्तूबर 2011 से ऐसे मामलों मे पहले से काफी संजीदा है। दर्ज रिपोर्ट मे सैंसर बोर्ड को भी कानूनी कटघरे मे खडा किया गया है। रविन्द्र शुक्ला इस मामले को हाईकोर्ट के समक्ष भी ले जाएगें ।
-रिपोर्ट महिपाल सिहं
10.11.15
एक्टर अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रभू देवा समेत कइयों के खिलाफ अमरोहा में एफआईआर दर्ज
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment