गोंडा। अमर उजाला जोश का, गोंडा में भ्रष्टाचार व अराजकता का गढ बनता जा रहा है। हाल में गोडा कार्यालय में ब्यूरोचीफ अरूण मिश्र ने गत 27 अक्टूबर को अनिल पाठक नामक एक ऐसे व्यक्ति की बाइलाइन दिला दिया जो रानीपुरवा में किए जा रहे चारागाह के कब्जे में उनका साथी रहा है। ब्यूरोचीफ ने पहले इसे पडरीकपाल ब्लॉक से संवादसूऋ के तौर पर रखा फिर दोनों ने मिलकर चारागाह की जमीन पर कब्जा कर ली।
जिला प्रशासन ने निर्माण करा रहे इन दोनों का कब्जा तो हटवा दिया लेकिन ब्यूरोचीफ अरूण मिश्र ने कब्जा कराने मे साथ देने वाले अनिल पाठक के साथ गलबहिया कर पूरे जिले में वसूली करा रहे हैं। गत 27 अक्टूबर को माई सिटी पर इस व्यक्ति की बाइलाइन फोटो छपवा गई। अनिल पाठक नामक यह व्यक्ति पहले दैनिक जागरण में था जहां वसूली के कारण निकाल दिया गया और अब अमर उजाला में ब्यूरोचीफ को सुबह शाम दारू पिलाकर पूरे जिले में अखबार व पऋकारों का नाम बदनाम कर रहा है जिसे लेकर पऋकारों व अमर उजाला कार्यालय में असंतोष है;
संलग्न आपके सेवा में प्रस्तुत है
1.11.15
चारागाह घोटाले के आरोपी को अमर उजाला में मिली बाइलाइन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment