सिने स्टार सांसद धर्मेन्द्र के इलाके के कई किसान आज लगभग ४५ फ़ुट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गए। वे अपने लिए वीरू स्टाइल में बसंती की मांग नही कर रहे थे । वे तो अपने गाँव को सिंचाई पानी देने की मांग कर रहे थे। इन किसानों के गाँव का नाम है जीवनदेसर। इनके बिल्कुल निकट से नहर निकलती है उसमे पानी तो होता है मगर इनके गाँव की जमीन को नही मिलता। इसी मांग को लेकर इन गाँव वालों ने २००४ के लोकसभा चुनाव में वोट भी नहीं डाले थे। गाँव वाले एक पखवाडे से जिला कलेक्टर के गेट के आगे धरने पर बैठे हैं महिलाएं भूख हड़ताल कर रहीं हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। आज तंग आकर चार किसान टंकी पर चढ़ गए। टंकी के नीचे बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरूष अपनी मांगों के लिए नारे बाजी कर रहें हैं। प्रशासन उनके मनाने के लिए लगा हुआ था। बुजुर्ग बताते हैं की जब १९२७ के आस पास नहर के लिए सर्वे हो रहा था तब गाँव वालों की एक अंग्रेज अधिकारी से कुछ कहा सुनी हो गई थी तब उसने गाँव को सर्वे से बाहर कर दिया था। यह बात भी सुनी जाती है कि गाँव वालो ने अंग्रेज को पानी नही पिलाया था इस कारण उसने सर्वे से गाँव को निकाल दिया। बात कुछ भी हो गाँव वाले आज तक अपनी जमीन के लिए पानी की मांग कर रहें हैं।
21.9.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment