१७ सितम्बर मुंबई एअरपोर्ट से संजय चौधरी नाम का शख्स १२ करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार हुआ। और कुछ घंटो के बाद छुट भी गया। ये शख्स झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा का करीबी माना जाता है। हालाकि कोडा ऐसी किसी बात से इनकार करते हैं , पर सच्चाई यह है की उनके पैरवी से ही संजय का पासपोर्ट बना था।संजय के नाम तक़रीबन ७२० करोड़ की सम्पति का पता चला है। वैसे संजय चौधरी मात्र एक उदाहरण है -सत्ता धारी नेताओ के आस पास मंडराने वाले दलालों का जो ख़ुद तो करोडो की दलाली करते ही हैं , अपने आका नेताओ मंत्रिओं के पैसे को मैनेज भी करते हैं।
24.9.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भैये,
क्या झारखण्ड क्या दिल्ली, लूट की छूट तो सब जगह है, क्योँ एक जगह को दोषी बता रहे हैं. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण देश की पहचान ही लूट से है.
लूट ना हो तो नेता का व्यापार बंद हो जाए, पत्रकारिता के धंधे की दलाली ख़तम हो जाए, बाबूगिरी पान बेचने लगें और अफसरशाह ठेले लगाने का धंधा करते नजर आयें. सो बस जय लूट की. जय लूटेरे की, जय चूतियों की.
सब की जय
रजनीश के झा
Post a Comment