अपने मन की अकुलाहट को
कैसे लयबद्ध करूं
पीड़ा से उपजी कविता को
कैसे व्यक्त करूं ,
सीने में कब्र खुदी हो तो
कैसे मैं सब्र करूं
दिल में उठते अरमानो को
कैसे दफ़न करूं ,
अन्तर में खोये शब्दों की
कैसे मैं खोज करूं
आँखों में उमड़ा पीड़ा को
कैसे राह करूं,
मन में उठती ज्वालाओं का
कैसे सत्कार करूं
धू-धू जलते अरमानो का
कैसे श्रृंगार करूं,
अपने मन की अकुलाहट को
कैसे लयबद्ध करूं
पीड़ा से उपजी कविता को
कैसे व्यक्त करूं,
-अनूप गोयल
8.5.09
Loksangharsha: अकुलाहट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
bahut khub
Post a Comment