सरकारी योजनाएँ
इस देश में सरकार की सब योजनाये फेल है ,
और दरिद्रता में आम जन के प्राण भी है छुटते !
है साफ़ कारन शासन यहाँ मात्र एक खेल है
मिलकर ही शासक योजनाओं की रकम है बाटते,और दरिद्रता में आम जन के प्राण भी है छुटते !
अपने ही बिच रह रहे सब बिचौलियों के खेल है ,
गर बिच में बोले कोई तो उनको मिलते जेल है ,
गर सन्ति से रहना है ऐसे देश में तो जान ले,
सरकार या सब अफसरानो की अधीनता मान ले !
गर बिच में बोले कोई तो उनको मिलते जेल है ,
गर सन्ति से रहना है ऐसे देश में तो जान ले,
सरकार या सब अफसरानो की अधीनता मान ले !
उस वक़्त के रिकार्ड में ,किसी जेल में दागी जो था ,
गद्दारों की पंक्ति में देशद्रोही और बागी जो था ,
वह आज इस व्यवस्था में सरकारी पेंसन पा रहा,
नकली स्वंतंत्रता सेनानी असली को भरमा रहा!
गद्दारों की पंक्ति में देशद्रोही और बागी जो था ,
वह आज इस व्यवस्था में सरकारी पेंसन पा रहा,
नकली स्वंतंत्रता सेनानी असली को भरमा रहा!
प्रदीप्त मिश्र
(9334864231)
(9334864231)
No comments:
Post a Comment